If looking for some best shayari in hindi collections? Then you love this post because here we present some amazing best of new shayari in hindi for every shayari lover.

अगर आप शायरी (Hindi Shayari) पड़ने में रुचि रखते हो तो इस पोस्ट पर आपको स्वागत है। हमने इस पोस्ट पर हर एक शायरी लवर के लिए न्यू शायरी की संग्रह लेकर आए है। हमे पता हैं आप इंटरनेट पर एक ही तरह की शायरी पद पद कर थक गए हो इसीलिए में और मेरे टीम ने मिलके एक दम न्यू दमदार हिंदी बेस्ट शायरी आपके सामने पेस किया हैं। इस पोस्ट पर हर तरह की Hindi Shayari जैसे की लव शायरी से लेकर सेड शायरी, हिंदी प्यार शायरी और भी अच्छी अच्छी हिंदी शायरी लिखा गया हैं, हमे उम्मेद है आप ये हिंदी शायरी संग्रह बेहद पसंद करोगे।

शायरी किया है? (What is shayari in Hindi)

Shayar या कोई शायरी प्रेमी के द्वारा लिखा गया कुछ लाइन होता है जिसमे शायर बहुत कम शब्दों में अपनी भावना या फीलिंग जैसे की प्यार, मोहब्बत, दुख को बाया करता है। उसे ही शायरी कहा जाता हैं। अगर शब्दों पर अच्छी पकड़ हो तो शायर कोई भी बन सकता हैं।

 

 

जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे
मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं
लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के
बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हूं!

 

 

एक चाँद हैं जो देर रात साथ देता
रहा सफर में और एक मेहबूबा हैं
जो मिलती नहीं दोपहर में।

 

मंजिल बहोत दूर खड़ी हैं सफर में
मुश्किलें भी बड़ी हैं मै बुलाता भी हूँ
पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं!

 

जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते हैं
जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते हैं!

 

वो खामोश हो कर भी बहोत कुछ
कह जाता हैं मुझसे जुदा हो कर
भी मुझमे थोड़ा रह जाता हैं।

 

तुम से दूर जाने की कोशिश में
और नजदीक आया हूँ मै
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए
तारों से झुमके लाया हूँ!

 

तुम ना बीती बातों की अब बात मत
किया करो इसी पल में हैं ज़िन्दगी
उसे खुलकर जिया करो…!

 

Maano koi manjil nahin ho
Aise bhatakate rahate hain
Ye meree mohabbat mujhe
Kisi avaara se lagate hain!

Cheap SMM Service